अमदाबाद में मिट्टी का अवैध खनन
जेसीबी द्वारा मिट्टी की अवैध खनन, प्रशासन बेखबरजेसीबी द्वारा मिट्टी की अवैध खनन, प्रशासन बेखबरजेसीबी द्वारा मिट्टी की अवैध खनन, प्रशासन बेखबरजेसीबी द्

अमदाबाद, संवाद सूत्र खुले आम नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध तरीके से जेसीबी के द्वारा मिट्टी का खनन हो रहा है। उक्त खनन को रोकने के लिए कोई भी आला अधिकारी नहीं है। जेसीबी मशीन की सहायता से महानंदा ढलान के समीप अहले सुबह से देर शाम तक खुदाई जारी है और मिट्टी को ट्रैक्टर द्वारा अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है। अवैध भू-खनन कार्य से जुड़े लोगों ने दर्जनों ट्रैक्टर एवं जेसीबी के माध्यम से नगर पंचायत क्षेत्र के महामारी ढलान के समीप लगातार कई दिनों से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। गौरतलब है कि खनन विभाग द्वारा जेसीबी एवं ट्रैक्टर पर मिट्टी की कटाई और ढुलाई करते पाए जाने पर जुर्माना की राशि बढ़ाए जाने के बावजूद, इस कार्य से जुड़े लोग बेखौफ होकर खनन जारी रखे हुए हैं।
स्थानीय लोग अवैध भू-खनन करने वाले लोगों के भय से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।इस संबंध में अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि हम लोग इसकी जांच करेंगे। वहीं अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।