फाल्ट और ट्रिपिंग ने बढ़ाई गरमी में परेशानी
Pilibhit News - मई में तापमान 39.1 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। लगातार बिजली फाल्ट और ट्रिपिंग के कारण कई मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति बाधित रही। सोशल मीडिया पर शिकायतों के बाद बिजली...

मई माह में भीषण हो रही गरमी में ताप अधिकतम 39.1 और न्यूनतम 26.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गरमी के बीच बार बार बिजली की दिक्कतों से लोगों को परेशानियां हुई। भीषण गर्मी में लोगों को बिजली के फाल्ट और होने वाली ट्रिपिंग से परेशानियां हो रही है। बार-बार हो रहे फॉल्ट और ट्रिपिंग के चलते कई मोहल्ले में आज बिजली आपूर्ति बाधित रही। सोशल मीडिया ग्रुप पर समस्याओं को डाले जाने के बाद बिजली विभाग की टीम ने फाल्ट को अटेंड किया। सोमवार को अधिकतम 39 डिग्री तापमान होने के बाद बढ़ रही तपिश में बिजली के फाल्ट लोगों का सिर दर्द बन रहे हैं।
होने वाली परेशानियों को लेकर लोगों ने बिजली विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समस्याओं को लिखा। अवर अभियंता जहांगीर आलम ने टीमों को भेजकर फाल्ट को सही करने का प्रयास किया। इस दौरान शहर के ही मोहल्ला अशरफ खान, भूरेखा, एकता नगर, मोहल्ला खाकरा, दूधिया मंदिर, अग्रवाल सभा भवन, शरीफ खा का क्षेत्र, सुनगढ़ी, कमले चौराहा, बेलों वाले चौराहा, खाकरा पुलिस चौकी, बरेली गेट के आसपास बिजली आपूर्ति न होने से काफी दिक्कतें रही। हालांकि बिजली विभाग ने एक दिन पूर्व ही बंच केविल संबंधी कार्य होने के चलते बिजली आपूर्ति में व्यवधान की सूचना सार्वजनिक की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।