Buddha Purnima Seminar Highlights Relevance of Buddha s Teachings in Modern Society गांधी शांति केंद्र में संगोष्ठी आयोजित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBuddha Purnima Seminar Highlights Relevance of Buddha s Teachings in Modern Society

गांधी शांति केंद्र में संगोष्ठी आयोजित

भागलपुर में गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में पूर्व कुलपति डॉ. योगेंद्र ने भगवान बुद्ध के संदेशों की वर्तमान समाज में प्रासंगिकता पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 13 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
गांधी शांति केंद्र में संगोष्ठी आयोजित

भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को भगवान बुद्ध का संदेश और वर्तमान संदर्भ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की। संचालन संजय कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मृदुला सिंह ने किया। मुख्य वक्ता पूर्व कुलपति डॉ. योगेंद्र ने भगवान बुद्ध के संदेशों की वर्तमान समाज में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बुद्ध ने इच्छा रहित जीवन की कल्पना की, क्योंकि सभी दुखों की जड़ इच्छा है। उन्होंने वर्तमान में जीने की कला को जीवन का मूल मंत्र बताया। संगोष्ठी में वासुदेव भाई, डॉ़ मनोज कुमार, डॉ़ जयंत जलद, इंजीनियर रामानंद सिंह, रेनू सिंह, मृदुला सिंह, अनीता शर्मा, मो़ बाकीर हुसैन, दिव्या गुप्ता, मो़ अब्दुल करीम अंसारी, प्यारी देवी, वीणा सिन्हा, सुभाष प्रसाद, अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।