Neglected 2KM Road Linking Udyan Ganj and Akalupur Poses Safety Risks उड़ियानगंज-अकालुपुर मार्ग हुई जर्जर, विभाग नहीं ले रहा सुधि, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsNeglected 2KM Road Linking Udyan Ganj and Akalupur Poses Safety Risks

उड़ियानगंज-अकालुपुर मार्ग हुई जर्जर, विभाग नहीं ले रहा सुधि

उड़ियानगंज से अकालुपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क गड्ढे में हुई तब्दील कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। डुमरांव प्रखंड के उड़ियानगंज से अकालुपुर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जीर्ण-शीर्ष आवस्था में पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 12 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
उड़ियानगंज-अकालुपुर मार्ग हुई जर्जर, विभाग नहीं ले रहा सुधि

उड़ियानगंज से अकालुपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क गड्ढे में हुई तब्दील लगभग 02 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनवाने की नहीं हो रही पहल फोटो संख्या- कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। डुमरांव प्रखंड के उड़ियानगंज से अकालुपुर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जीर्ण-शीर्ष आवस्था में पहुंच गई है। इसकी हालत देखने से बिलकुल प्रतीत नहीं हो रहा कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा। खासकर, बरसात में यह जल-जमाव व कीचड़ से पूरी तरह सन जाती है। हैरानी की बात यह है कि एक अनुमंडल मुख्यालय के साथ क्षेत्र के 01 दर्जन गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क का विभाग सुधि लेना मुनासिब नहीं समझ रहा है।

अगर, समय रहते इसकी मरम्मति नहीं करवायी गई तो किसी दिन इसपर बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क निर्माण के क्षेत्र में बेहतर कार्य होने के बावजूद प्रखंड क्षेत्र की कई ऐसी सड़कें हैं, जो अपना अस्तित्व बचाने की जद्दोजेहद कर रही हैं। इनमें उड़ियानगंज से अकालुपुर गांव को जोड़ने वाली जर्जर सड़क भी शामिल है। विडंबना यह है कि बदहाल हो चुकी इन जर्जर सड़कों पर ग्रामीण कार्य विभाग की नजरें इनायत नहीं हो रही है। अलबत्ता, ये सड़क राहगीरों के लिए जानलेवा बन गई है। लगभग 02 किलोमीटर लंबी यह सड़क क्षेत्र के छतनवार, सोवां, नोनियापुरा, रेहियां, सरौरा, चौकियां, धरौली सहित 02 दर्जन गांवों को जोड़ती है। संबंधित गांवों के लोग अनुमंडल मुख्यालय जाने के लिए इसी सड़क का उपयोग करते हैं। लेकिन, आश्चर्यजनक यह है कि विभागीय अधिकारी बदहाल हो चुकी इस सड़क को मरम्मति करवाने की पहल नहीं कर रहे हैं। स्थानीय सुरेन्द्र गोसाई, नीरज सिंह, त्रिलोकी यादव आदि ने बताया कि सड़क की मरम्मति के लिए विभागीय स्तर पर कई बार गुहार लगायी गई। लेकिन, अधिकारियों ने कभी भी इसे गंभीरता से नहीं लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।