संघर्ष विराम ::: अमृतसर जा रहा इंडिगो का विमान दिल्ली लौटा
सोमवार शाम अमृतसर जा रहा इंडिगो का विमान एहतियात के तौर पर दिल्ली लौट आया। अमृतसर हवाई अड्डा ब्लैकआउट के कारण बंद था। अमृतसर में हवाई हमले का सायरन बजाया गया, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से उड़ानें...

नोट :: पहले यह खबर,,,,,सांबा में 12 ड्रोन दिखे,,,,,खबर के साथ जारी की गई थी। अब इसे अलग से जारी किया गया है। --------------------------------------------- - एहतियात ब्लैकआउट के कारण अमृतसर हवाई अड्डा हो गया था बंद नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अमृतसर जा रहा इंडिगो का एक विमान एहतियात के तौर पर ब्लैकआउट उपायों के लागू होने के बाद सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से अमृतसर जा रहा विमान 6ई2045 कुछ देर उड़ान भरने के बाद दिल्ली लौट आया। सूत्रों ने बताया कि ब्लैकआउट के कारण अमृतसर हवाई अड्डा बंद होने के चलते विमान को वापस लौटना पड़ा।
इस संबंध में इंडिगो की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। दरअसल, सीमा से सटे अमृतसर में शाम को हवाई हमले का सायरन बजाया गया। अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने संदेश में कहा, हम सतर्क हैं और ब्लैकआउट लागू कर रहे हैं। मंगलवार को उड़ानें रहेंगी निलंबित : सोमवार देर रात इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि सुरक्षा कारणों से जम्मू, चंडीगढ़, राजकोट, लेह और श्रीनगर के लिए मंगलवार को भी उड़ानें निलंबित रहेंगी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।