cbse class10th 12th result 2025 cbse board 10 12 result cbseresults digilocker cbse result 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं क्लास का रिजल्ट जल्द, सर्वर डाउन रहने पर भी बच्चे देख सकेंगे परीक्षा परिणाम, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़cbse class10th 12th result 2025 cbse board 10 12 result cbseresults digilocker

cbse result 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं क्लास का रिजल्ट जल्द, सर्वर डाउन रहने पर भी बच्चे देख सकेंगे परीक्षा परिणाम

बोर्ड का परिणाम आने के बाद अधिक संख्या में बच्चे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देखने लगते हैं। एकसाथ अधिक संख्या साइन इन करने के कारण सर्वर डाउन होने की समस्या का छात्रों को सामना करना पड़ता है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
cbse result 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं क्लास का रिजल्ट जल्द, सर्वर डाउन रहने पर भी बच्चे देख सकेंगे परीक्षा परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट results.cbse.nic.in और www.digilocker.gov.in पर जारी होने वाला है। स्टूडेंट्स आसानी से यहां से नतीजे चेक कर सकेंगे। अगर सर्वर डाउन है, तब भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने के लिए डिजिलॉकर का छह अंकों का एक्सेस कोड उपलब्ध कराया गया है। यह कोड विद्यार्थियों को उनके विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराया गया है। इस कोड की मदद से विद्यार्थी डिजिलॉकर को एक्सेस कर दसवीं और 12वीं का परिणाम देख सकते हैं। दरअसल, बोर्ड का परिणाम आने के बाद अधिक संख्या में बच्चे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देखने लगते हैं। एकसाथ अधिक संख्या साइन इन करने के कारण सर्वर डाउन होने की समस्या का छात्रों को सामना करना पड़ता है।

इस कारण परिणाम देखने में देरी होती है। डिजिलॉकर के इश्यूड डॉक्यूमेंट सेक्शन में छात्र-छात्राओं का परिणाम और सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां देख सकेंगे परिणाम उमंग एप : गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर छात्र- छात्राएं उमंग एप पर भी अपना परिणाम देख सकेंगे डिजि लॉकर : डिजि लॉकर को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, यहां छात्रों का सभी दस्तावेज उपलब्ध रहेगा।

लाखों विद्यार्थियों और काफी स्कूल शिक्षकों को ऐसी उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज मंगलवार को घोषित हो सकता है। हालांकि सीबीएसई परीक्षा परिणाम की तिथि व समय को लेकर अभी कोई अधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई है। वेबसाइट का सर्वर डाउन रहने पर भी डिजिलॉकर की मदद से विद्यार्थी अपना परिणाम देख सकेंगे।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|