नगरीय क्षेत्र में विशेष नाला सफाई अभियान चलाने की रणनीति
Orai News - कालपी के नगरीय क्षेत्र में जलभराव और गंदगी के मुद्दों को हल करने के लिए उपजिलाधिकारी और नगर पालिका के अधिकारियों ने नालों का निरीक्षण किया। सफाई अभियान के तहत 15 जून तक मुख्य और छोटे नालों की सफाई का...
कालपी। संवाददाता नगरीय क्षेत्र कालपी में जलभराव तथा गंदगी की समस्या को निपटाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने घूम-घूम कर नाला नालियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगरीय क्षेत्र के दो मुख्य नालो तथा 11 छोटे नालों को साफ करने का अभियान की हकीकत परखी। नाला नालियों के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नालों का विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव के नेतृत्व में दर्जन भर सफाई कर्मचारी की विशेष अभियान में तैनाती की गई है।
दरअसल मुख्य दोनों नाले नगरीय क्षेत्र के बीच से होकर निकलते हुए यमुना नदी में गिरते हैं और कई स्थानों में नलों में पानी की रुकावट उत्पन्न हो जाती है। लगभग 2-2 किमी. लंबे नालों को प्रथम चरण में सफाई की जा रही है। नाला सफाई अभियान पूरी तरह से 15 जून के पहले पूरा कर लिया जायेगा। सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव की मौजूदगी में रामचबूतरा, नई बस्ती, खानकाह शरीफ के पास मुख्य नालों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। कई स्थानों में जेसीबी मशीन के माध्यम से भी स्वच्छता अभियान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।