Power Cuts Cause Severe Hardship in Tejwapur Amidst Rising Heat 70 हजार आबादी बिजली ट्रिपिंग से परेशान, हंगामा, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsPower Cuts Cause Severe Hardship in Tejwapur Amidst Rising Heat

70 हजार आबादी बिजली ट्रिपिंग से परेशान, हंगामा

Bahraich News - बिजली कटौती से नहीं मिली राहत, उपभोक्ता परेशान बिजली कटौती से तेजवापुर में

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 13 May 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
70 हजार आबादी बिजली ट्रिपिंग से परेशान, हंगामा

बिजली कटौती से नहीं मिली राहत, उपभोक्ता परेशान बिजली कटौती से तेजवापुर में भारी संकट तेजवापुर, संवाददाता । भीषण गर्मी होते ही बिजली कटौती का खेल शुरू हो गया है। सोमवार को छुटपुट फॉल्ट व ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं को दिनभर व रातभर परेशानी का सामना करना पड़ा। रोजाना हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में काफी रोष है। क्षेत्र के लगभग 70 हजार से अधिक आबादी के लोग विद्युत उपकेंद्र तेजवापुर से काफी परेशान हैं। इसे लेकर लोगों ने हंगामा किया है। तेजवापुर विद्युत उपकेंद्र में सुबह से ही बिजली कटौती का खेल शुरू हो जाता है इससे उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।

तेजवापुर उपकेंद्र में लगभग 70 हजार की आबादी के उपभोक्ता परेशान हैं। सोमवार को दिन में पांच घंटे व शाम को छह घंटे की बिजली कटौती रही है। क्षेत्र में वीरशाहपुर, तेजवापुर, दहाव, गोड़वा, बौंडी शुक्ल ,दुलम्हा ,गनियापुर ,भिरवा, गोपचंद्रपुर,टेंडवा सिस्टीपुर,ऊंचगांव ,मिश्रनपुरवा, आह्लादपुरवा, एंडोरा, उत्तमनगर, बढ़नापुर, टिकोरा ,चेतरा,सबलापुर समेत अन्य गांवों के उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक लोगों के इर्न्वटर भी बोल रहे। इन गांवों में लोगों को मोबाइल चार्ज करने में भी दिक्कत हो रही है। ऐसे मरीज जो घर पर बेड पर परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मामूली हवा के झोंके होने पर लाइट काट दी जाती है। उसके बाद कब आएगी पता नहीं। उधर इस समस्या के पीछे जर्जरतार और पुराने ट्रासंफार्मर बताए जा रहे हैं जो हल्का लोड बढ़ने पर उड़ रहे हैं।ग्रामीण शुभम मिश्र का कहना है कि 10 - 10 मिनट पर बिजली कटौती होती रहती है। इसके चलते दुकानदारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सब स्टेशन पर कोई मिलता ही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।