Fire Devastates Flower Decoration Shop in Sirathu Due to Short Circuit शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारों की क्षति, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFire Devastates Flower Decoration Shop in Sirathu Due to Short Circuit

शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारों की क्षति

Kausambi News - सिराथू तिराहा पर स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन की दुकान में सोमवार रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 13 May 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारों की क्षति

सैनी कोतवाली के सिराथू तिराहा स्थित फ्लावर डेकोरेशन की दुकान मे सोमवार देर रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा हुआ लाखो का सामान जलकर राख हो गया। आग से पटाखों की तरह आवाज आती रही। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई गई तब तक दुकान में रखा डेकोरेशन का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नंबर आठ निवासी संजय पांडेय पुत्र रामबहादुर की सिराथू तिराहे पर फ्लावर डेकोरेशन की दुकान है। सोमवार देर रात लगभग 11 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई।

अचानक दुकान से आग की चिंगारी और धुंआ उठता हुआ देख लोगो ने संजय को जानकारी दी। आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती या किसी अन्य माध्यम से आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा हुआ लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित के मुताबिक दुकान में लगभग ढाई लाख रुपये का सामान जल गया है। शिकायत मिलने के बाद सैनी पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से पीड़ित का हाल बेहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।