Farmers Protest Against MDA Land Acquisition Continues Amid Allegations of Corruption किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर शिवसेना का एमडीए आफिस पर प्रदर्शन, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFarmers Protest Against MDA Land Acquisition Continues Amid Allegations of Corruption

किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर शिवसेना का एमडीए आफिस पर प्रदर्शन

Moradabad News - किसानों के विरोध के बावजूद एमडीए जमीन अधिग्रहण कर रहा है। शिवसेना ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन करते हुए उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। शिवसेना नेता वीरेंद्र अरोड़ा ने आरोप लगाया कि एमडीए के अधिकारियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 13 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर शिवसेना का एमडीए आफिस पर प्रदर्शन

किसानों के विरोध के बाद भी एमडीए जमीन अधिग्रहीत कर रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को शिवसेना ने एमडीए आफिस पर प्रदर्शन किया। उपाध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। शिवसेना नेता वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि किसान और शिवसेना लगातार विरोध करती चली आ रही है। इसके बाद भी भूमि अधिकरण की कार्यवाही को रोका नहीं गया है। एमडीए की सीमा क्षेत्र में विभिन्न व्यापारियों और आम नागरिकों का प्राधिकरण के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। बिना नक्शा पास कराए व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाए जा रहे हैं। इसमें एमडीए के इंजीनियरों की मिलीभगत होती है। सुपरवाइजर व मेट के जरिए पूरा खेल चल रहा है।

बताया कि कोठीवाल नगर क्षेत्र में आबादी के क्षेत्र में निर्यात फर्म को तोड़कर नियम विरुद्ध कॉलोनी की प्लॉटिंग अधिकारियों के संरक्षण में की जा रही है। कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर दोषी एमडीए अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।