Massive fire in Kanpur s medicine market Collectorganj filled with smoke many fire brigade vehicles reached कानपुर में गल्ला मंडी के साथ दवा मार्केट में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMassive fire in Kanpur s medicine market Collectorganj filled with smoke many fire brigade vehicles reached

कानपुर में गल्ला मंडी के साथ दवा मार्केट में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं

कानपुर में कलक्टरगंज की गल्ला मंडी के साथ ही बिरहाना रोड स्थित दवा मार्केट में मंगलवार को भीषण आग लग गई। दवा मंडी की आग पर काबू पा लिया गया लेकिन गल्ला मंडी दोपहर बाद तक जलती रही।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर में गल्ला मंडी के साथ दवा मार्केट में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं

कानपुर में मंगलवार को कलक्टरगंज गल्ला मंडी और बिरहना रोड पर दवा मंडी में भीषण आग लग गई। गल्ली मंडी में आग ने लगभग 50 दुकानों को अपनी चपेट में लिया है। दुकानदारों के अनुसार ई रिक्शा चार्जिंग के वक्त शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फ़िलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने का कार्य कर रहे है। पांच-छह लोग झुलसे हैं। उन्हें उर्सला अस्पताल भेजा गया है। दवा मंडी की आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन गल्ला मंडी में दोपहर बाद तक आग धधकती रही।

आग काफी भीषण है। अब तक डेढ़ सौ छोटी बड़ी दुकानें और गोदाम जल चुकी हैं। रुई गोदाम में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। सिलेंडर और तेल के ड्रम में विस्फोट की बात लोग बता रहे हैं। सभी फायर स्टेशन से अब तक गाड़ियां आ चुकी है। तीन तरफ से गाड़िया आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

दवा मंडी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। कुछ ही देर में आग ने चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पूरा कलक्टरगंज धुएं से भर गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पांच गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है।

गल्ला मंडी में आग
ये भी पढ़ें:रिश्ते के दादा ने किशोरी से बनाया संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुलासा

बिरहाना रोड स्थित चंद्र प्रकाश मार्केट में लगभग 40 दुकानें हैं। मंगलवार सुबह मार्केट के ग्राउंड फ्लोर में स्थित दीक्षित डिस्ट्रीब्यूटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपेट उठती देखकर चौकीदार ने दुकान मालिक को जानकारी दी। साथ ही पुलिस और दमकल को आग की सूचना दी। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले आग ने आसपास की चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की सूचना पर लाटूश रोड, कर्नलगंज, मीरपुर, फजलगंज फायर स्टेशन के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने 20 गाड़ी पानी की मदद से करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। कर्नलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी जिस पर बिना किसी जनहानि के काबू पा लिया गया है।