सलेमपुर में गंडक नदी में डूबने से छात्र की गई जान
- पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजास मंगलवार को गंडक नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद...

- पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा - विशंभरपुर का छात्र नानी के साथ सलेमपुर में रह रहा था गोपालगंज, हमारे संवाददाता। सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास मंगलवार को गंडक नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। मृतक की पहचान विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव निवासी नंदलाल सहनी के 13 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विक्की अपनी नानी के साथ सलेमपुर गांव में रहता था और आठवीं कक्षा का छात्र था।मंगलवार
को विक्की सलेमपुर घाट के पास स्थित गंडक नदी के किनारे गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। साथ गए बच्चों ने शोर मचाते हुए घटना की सूचना दी। लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।