Violent Clash Over Land Dispute in Madhusreyana Village Injures Four from One Family भूमि विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प में चार घायल , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsViolent Clash Over Land Dispute in Madhusreyana Village Injures Four from One Family

भूमि विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प में चार घायल

मांझागढ़ । एक संवाददाता ट्टीदार के बीच पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद में एक पक्ष के द्वारा बाउंड्री कराया जा रहा था। जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने बाउंड्री का विरोध करने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 13 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प में चार घायल

मांझागढ़ । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के मधुसरेयां गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम मधुसरेयां गांव के पूर्व मुखिया चंद्रमा यादव एवं उनके पट्टीदार के बीच पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद में एक पक्ष के द्वारा बाउंड्री कराया जा रहा था। जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने बाउंड्री का विरोध करने लगे।

इसी बीच दोनों पक्षों में लाठी डंडे व धारदार हथियार से जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष की ओर से पैक्स अध्यक्ष घनश्याम यादव , दिनेश यादव , चंद्रमा यादव, सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले को लेकर मांझागढ़ थाने में चंद्रमा यादव के बयान पर 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।