एस एस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का बेहतर रिजल्ट
एस. एस. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कर्जापट्टी, दरभंगा के छात्रों ने 2025 की सी. बी. एस. ई. परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बारहवीं में जीशान अहमद ने 96.6% अंक प्राप्त किए, जबकि दसवीं में अदिति कुमारी...

एस. एस. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कर्जापट्टी, दरभंगा, जो की सी. बी. एस. ई. द्वारा आयोजित 2025 की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में यहाँ के छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। उक्त बातें विद्यालय निदेशक डॉ. उपेन्द्र कुमार के द्वारा कही गई । बारहवीं की परीक्षा 2025 में विद्यालय में प्रथम जीशान अहमद आजाद (96.6%), द्वितीय विजय कुमार (92.2%), तृतीय अभिनव कुमार (92%), चतुर्थ गोपी चौधरी (91.6%), पंचम ईशा कुमारी (91.4%), तथा दसवीं की परीक्षा 2025 में विद्यालय में अदिति कुमारी (95.2%), द्वितीय प्रज्ञा कुमारी (92%), आकांक्षा कुमारी (91.2%), शुभम कुमार (87.6%)स्थान प्राप्त किया I सभी सफल छात्र एवं छात्राओं को प्राचार्य ई. अजय कुमार एवं निदेशक डॉ. उपेन्द्र कुमार ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।