Woman Attacked and Harassed at Home by Local Youth Police Launch Investigation महिला के घर में घुसकर छेड़खानी, रिपोर्ट दर्ज, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWoman Attacked and Harassed at Home by Local Youth Police Launch Investigation

महिला के घर में घुसकर छेड़खानी, रिपोर्ट दर्ज

Pilibhit News - महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 अप्रैल की रात गांव निवासी सावन उसके घर में घुसकर छेड़खानी की। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। 16 दिन बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 14 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
महिला के घर में घुसकर छेड़खानी, रिपोर्ट दर्ज

महिला से उसके घर में देर रात घुसकर गांव निवासी युवक ने छेड़खानी की। पुलिस ने 16 दिन बाद घटना की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 अप्रैल की रात गांव निवासी सावन पुत्र नरेश गलत नियत से उसके घर में घुस अया। आरोप है कि सावन ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी ने शिकायत करने पर उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने धमकी दी कि उसके साथ बड़ी घटना करेगा।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।