Bird Flu Alert in Sant Kabir Nagar Health Department on High Alert बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsBird Flu Alert in Sant Kabir Nagar Health Department on High Alert

बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट

Siddhart-nagar News - संतकबीरनगर में स्वास्थ्य विभाग बर्ड फ्लू के कारण अलर्ट मोड में है। यह बीमारी पक्षियों से मनुष्यों में फैल सकती है। संक्रमित पक्षियों के खाने से बचने की सलाह दी गई है। बुखार, गले में खरास, खांसी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 14 May 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के स्वास्थ्य विभाग को बर्ड फ्लू से बचाव के लिए अलर्ट मोड मोड में रखा गया है। कारण कि बर्ड फ्लू की बीमारी केवल पक्षियों में ही नहीं फैलती है, बल्कि पक्षियों से मनुष्यों में भी स्थानान्तरित हो जाती है। इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को संक्रमित पक्षियों के खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। बीमारी होने पर मरीज को तेज बुखार, गले में खरास, खांसी हो जाती है। नाक लगातार बहने लगती है। संक्रमित को थकान महसूस होने के साथ-साथ मांसपेशियों में दर्द भी तेजी से होता है। पाचन संबंधी समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं।

बर्ड फ्लू के लक्षण कभी-कभी हल्के होते हैं, लेकिन कई लोगों में श्वांस लेने में परेशानी होने लगती है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कनौजिया ने बताया कि गांव से लेकर शहर तक के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। इस बाबत चिकित्सक भी निगरानी बरत रहे हैं। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा। यदि किसी मरीज में एन्फ्लुएंजा का लक्षण नजर आता है तो इसे फौरी तौर पर जिला टास्क फोर्स को सूचित किया जाएगा। महामारी रोग विशेषज्ञ डा. मुबारक अली ने बताया कि इस बीमारी से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। किसी भी मरीज में लक्षण पाए जाने पर फौरी तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।