Anupama Spoiler Alert in Hindi Maahi Traps Anu Threatens to Suicide in Mandap Anupama Spoiler: जान देने की धमकी देगी माही, अनुपमा को जाल में फंसाएगी बेटी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Maahi Traps Anu Threatens to Suicide in Mandap

Anupama Spoiler: जान देने की धमकी देगी माही, अनुपमा को जाल में फंसाएगी बेटी

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि माही शादी के मंडप में अपनी जान देने की धमकी देगी। वह कहेगी कि कोई अगर उसे रोकने की कोशिश करेगा तो वह सुसाइड कर लेगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: जान देने की धमकी देगी माही, अनुपमा को जाल में फंसाएगी बेटी

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। माही और आर्यन का रिश्ता दोनों परिवारों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है। माही ने बड़ी चालाकी से एक तीर से दो निशाने लगाने का फैसला किया है। वह मदर्स डे पर चोरी छिपे एक मंदिर में जाकर शादी करने लगेगी। अनुपमा को भी फोन करके वहां बुला लेगी। अनुपमा उन्हें देखकर दंग रह जाएगी। मामला समझ आएगा तो वह दोनों को समझाने की कोशिश करेगी लेकिन दोनों इसी जिद पर अड़े रहेंगे कि वो शादी करेंगे।

जान देने की धमकी देगी माही

अनुपमा दोनों को आशीर्वाद नहीं देने और वहां से चली जाने का फैसला करेगी, लेकिन फिर जैसे ही वह जाने लगेगी तो उसका मन नहीं मानेगा। वह माही के साथ सख्ती करने का फैसला लेगी और उसका हाथ पकड़कर उसे वहां से ले जाने लगेगी। तब माही उसका हाथ छुड़कर दौड़कर जाएगी और फलों में रखा चाकू उठा लेगी। वह अपनी कलाई पर यह चाकू रखते हुए कहेगी कि अगर उसने रोकने की कोशिश की तो ठीक नहीं होगा। अब देखना यह होगा कि अनुपमा इस सिचुएशन को किस तरह हैंडल करेगी।

बीच में फंस जाएगी अनुपमा

अनुपमा बीच में कोठारी परिवार को भी फोन करने की कोशिश करेगी, लेकिन माही फोन छीन लेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक माही और आर्यन की शादी हो जाएगी और जब दोनों कोठारी मेंशन पहुंचेंगे तो जबरदस्त तमाशा होगा। लेकिन माही बड़ी चालाकी से सारी बात अनुपमा पर डाल देगी कि उन्हें सब पता था और शादी अनुपमा जी की मौजूदगी में हुई है। वसुंधरा कोठारी भड़क जाएगी लेकिन बाद में बच्चों के बारे में सोचकर वह उन्हें कोठारी निवास में बने रहने की इजाजत दे देगी। सीरियल में आगे और क्या-क्या होगा, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।