ananya panday house inside pictures, see her closet, footwears collections अनन्या पांडे का ये छोटा सा घर अंदर से दिखता है खूबसूरत, कपड़ों की अलमारी, फुटवियर्स का है कलेक्शन
Hindi Newsफोटोमनोरंजनअनन्या पांडे का ये छोटा सा घर अंदर से दिखता है खूबसूरत, कपड़ों की अलमारी, फुटवियर्स का है कलेक्शन

अनन्या पांडे का ये छोटा सा घर अंदर से दिखता है खूबसूरत, कपड़ों की अलमारी, फुटवियर्स का है कलेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे फिल्मों में कदम रखने के बाद अपने पेरेंट्स का घर छोड़, अपने नए अपार्टमेंट में रहती हैं। अनन्या के इस छोटे लेकिन खूबसूरत घर को गौरी खान ने सजाया है। घर में सफेद और पिंक कलर का इस्तेमाल किया गया है। देखिए अंदर से कैसा दिखता है अनन्या पांडे का घर।

Usha ShrivasWed, 14 May 2025 06:36 PM
1/7

अनन्या पांडे का घर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के इस खूबसूरत घर का इंटीरियर डिज़ाइन गौरी खान ने किया है। उन्होंने अनन्या के घर में लिविंग एरिया और डाइनिंग एरिया के कम स्पेस का इस्तेमाल सही तरह से कर एक सुकून भरा घर सजाया था। देखिए-

2/7

लिविंग रूम

ये अनन्या पांडे की सबसे फेवरेट जगह है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो 12 घंटे अपने इस सोफे पर बिता सकती हैं। सामने सफेद पर्दे के पीछे बालकनी है जहां से ठंडी हवा आती रहती है। गौरी खान ने इस घर में वाइट, क्रीम कलर्स का इस्तेमाल किया है।

3/7

डाइनिंग एरिया

अनन्या पांडे के घर में ज्यादा जगह नहीं है इसलिए लिविंग रूम से ही जोड़कर ये डाइनिंग टेबल है। राउंड टेबल और खूबसूरत डिज़ाइन की कुर्सियां। दीवार पर पेंटिंग देखी जा सकती है।

4/7

टीवी रूम

ये अनन्या पांडे का टीवी रूम है जहां वो अक्सर अपनी पसंद की फिल्म या वेब सीरीज देखना पसंद करती हैं। यहीं उनकी किताबों का कलेक्शन भी है। अनन्या को पढ़ना पसंद है।

5/7

किचन

ये अनन्या पांडे का किचन है, यहां ज्यादा कुकिंग नहीं होती है। अनन्या के लिए खाना नीचे के फ्लैट में रह रहे उनके पेरेंट्स चंकी और भावनापांडे के घर से आता है।

6/7

क्लोसेट

ये अनन्या पांडे की कपड़ों की अलमारी है और साथ में उनकी चप्पलों का कलेक्शन है। अनन्या टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। उनके पास इतनी चप्पलों का कलेक्शन एक तरह से आम बात है।

7/7

ड्रेसिंग रूम

अनन्या पांडे अक्सर कहीं जाने से पहले इस खूबसूरत शीशे के सामने बैठकर तैयार होती हैं। एक्ट्रेस का ड्रेसिंग रूम और क्लोसेट एक ही कमरे में है। (ये सभी तस्वीरें Architectural Digest India के यूट्यूब वीडियो से ली गईं हैं।)