Dr Ram Lakhan Smarak Girls College Receives Affiliation Free Education for Orphans विद्या भारती जन शिक्षा समिति से सम्बद्धता मिलने पर खुशी जताई, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDr Ram Lakhan Smarak Girls College Receives Affiliation Free Education for Orphans

विद्या भारती जन शिक्षा समिति से सम्बद्धता मिलने पर खुशी जताई

Ambedkar-nagar News - डॉ राम लखन स्मारक बालिका इंटर कॉलेज को विद्या भारती जन शिक्षा समिति से संबद्धता मिलने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अब इस विद्यालय में छात्रों को भी प्रवेश मिलेगा और अनाथ बच्चों को कक्षा छह से आठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 14 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
विद्या भारती जन शिक्षा समिति से सम्बद्धता मिलने पर खुशी जताई

इंदईपुर, संवाददाता। डॉ राम लखन स्मारक बालिका इंटर कॉलेज शुक्ल बाजार को विद्या भारती जन शिक्षा समिति अवध प्रांत से संबद्धता मिलने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। इससे पहले यह विद्यालय बालिकाओं की शिक्षा के लिए जाना जाता था, लेकिन संबद्धता मिलने से अब इसमें छात्रों को भी प्रवेश दिया जाएगा। जिनके माता-पिता नहीं हैं उन बच्चों के लिए यह विद्यालय कक्षा छह से आठ तक की नि:शुल्क शिक्षा भी उपलब्ध कराएगा। इस विद्यालय में अनाथ बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का भी प्रावधान है। बालिकाओं की शिक्षा के लिए डॉ राम लखन स्मारक बालिका विद्यालय क्षेत्र का सबसे पुराना शिक्षण संस्थान है।

क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा के लिए कोई शिक्षण संस्थान न होने के कारण इसे डॉ जय कृष्ण द्विवेदी ने अपने पिता डॉ राम लखन द्विवेदी के नाम से इस विद्यालय की नीव वर्ष 1999 में रखी थी। डा जय कृष्ण द्विवेदी की मृत्यु के बाद उनके ज्येष्ठ पुत्र अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी की देखरेख में यह विद्यालय नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। विद्यालय के संरक्षक डॉ अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने इसे एक मंदिर का स्थान देते हुए कक्षा छह से आठ तक के अनाथ छात्र/छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा देने का निर्णय किया है। शिक्षा क्षेत्र बसखारी के शुकुल बाजार में स्थित डॉ राम लखन स्मारक बालिका इंटर कॉलेज को विद्या भारती जन शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश से मान्यता प्रदान की गई है। विद्या भारती से मान्यता मिलने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है। अब इस विद्यालय में शिक्षा एवं संस्कार सरस्वती विद्या मंदिर की प्रणाली पर दिया जाएगा। विद्यालय की प्रबंधक अर्चना द्विवेदी ने बताया कि विद्या भारती से मान्यता मिलने पर बच्चों में शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार को सीखने की कला भी विकसित होगी। साथ ही खेल कूद की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का भी अवसर मिलेगा। विद्यालय का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शुक्ल ने बताया कि विद्यालय में उच्च शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और गुणवत्ता बच्चों में विकसित होगी। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त विद्यालय को अब कक्षा छह से आठ तक शिक्षण कार्य संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।