दस से ज्यादा पार्कों का किया जाएगा जीर्णोद्धार
गुरुग्राम नगर निगम द्वारा शहर के दस से अधिक पार्कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए निगम ने 1.25 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। साउथ सिटी के तीन बड़े पार्कों और सेक्टर-4 के बदहाल पार्कों...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर के दस से अधिक पार्कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसको लेकर निगम ने सवा करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार करके इनकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। निगम द्वारा साउथ सिटी में तीन बड़े पार्कों का भी सौंदर्यीकरण इसमें शामिल है। वहीं सेक्टर-4 के सभी बदहाल हो चुके पार्कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। निगम अधिकारियों का दावा है कि इन सेक्टरों के पार्कों की हालात काफी खस्ता है। इस कारण इनका जीर्णोद्धार किया जाएगा। जून माह तक सभी पार्कों की सूरत को बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम की तरफ से सेक्टर-4 व 10ए के सर छोटूराम पार्क में इस योजना में शामिल किया गया है।
इस योजना के तहत इन सेक्टर-4 के सभी पार्कों की सूरत को बदला जाना है। इसके अलावा निगम के दायरे में शामिल हुई कॉलोनी साउथ सिटी के तीन बड़े पार्कों को भी इसमें शामिल किया गया है। इस कॉलोनी में अभी तक बिल्डर व आरडब्ल्यूए की तरफ से इन पार्कों का रखरखाव किया जा रहा था। ऐसे में कॉलोनी के पार्कों में लोगों की मांग के अनुसार सुविधा नहीं मिल रही है। ऐसे में अब लोगों की सुविधा के अनुसार यहां पार्कों को विकसित किया जाना है। इन पार्कों का होना है जीर्णोद्धार नगर निगम द्वारा करीब 61 लाख रुपये की लागत से साउथ सिटी -2 के डी ब्लॉक के मकान नंबर 4, 24, 62 के सामने वाले बड़े पार्कों का जीर्णोद्धार किया जाना है। इसक अलावा सेक्टर-4 में मकान नंबर 297, 79, 75, 160, 1029, 2065, 2045, 1128, 1999, 1992, 1891, 1586, 1612 और 1624 के पार्कों का 56 लाख रुपये से जीर्णोद्धार किया जाना है। वहीं सेक्टर-10ए के सर छोटूराम पार्क का भी सौंदर्यीकरण करीब 11 लाख रुपये में किया जाना है। यह किए जाने हैं काम नगर निगम की बागवानी विंग की तरफ से पार्कों की चारदिवारी, झूले, ओपन जिम की मशीनें, हरी घास, पेड़-पौधे आदि लगाए जाएंगे। लोगों की सुविधा के अनुसार बड़े पार्कों में लोगों के घूमने के लिए टाइल वाले ट्रैक भी बनाए जाएंगे। पार्कों की खस्ता हालात होने के कारण स्थानीय निवासी इन पार्कों को प्रयोग नहीं कर पा रहे थे। स्थानीय निवासियों की मांग के अनुसार निगम ने इस योजना को तैयार किया है। निजी एजेंसियों से करवाया जाएगा काम नगर निगम की तरफ से सभी पार्कों को नए सिरे से विकसित किया जाएगा। इसके लिए निगम द्वारा टेंडर जारी कर निजी एजेंसियों से यह काम करवाया जाएगा। अभी तक आरडब्ल्यूए व वार्ड कमेटी की तरफ से इनका रखरखाव किया जा रहा था, लेकिन बावजूद इसके भी पार्कों सही से रखरखाव नहीं किया जा रहा है। इस कारण अब निगम द्वारा इन पार्कों को निजी एजेंसियों से यह काम करवाकर उन्हें ही रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी। सेक्टर-4, 10ए का छोटूराम पार्क और साउथ सिटी-2 के पार्को का जीर्णोद्धार किया जाना है, इसको लेकर बागवानी विंग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। - विजय ढाका, मुख्य अभियंता, नगर निगम, गुरुग्राम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।