District Hospital Blood Testing Machines Fixed Patients Relieved जिला अस्पताल मशीन ठीक होने पर खून की जांच प्रारंभ, मरीजों को राहत, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDistrict Hospital Blood Testing Machines Fixed Patients Relieved

जिला अस्पताल मशीन ठीक होने पर खून की जांच प्रारंभ, मरीजों को राहत

Shamli News - जिला अस्पताल में पिछले दो दिनों से खराब फुल्ली बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन के कारण मरीजों को खून जांच में परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीजों को सीएचसी या निजी लैब में जाना पड़ा। मंगलवार को मशीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 14 May 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल मशीन ठीक होने पर खून की जांच प्रारंभ, मरीजों को राहत

जिला अस्पताल में फुल्ली बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर खून जांच मशीनें पिछले दो दिनों से खराब होने के कारण, जिला अस्पताल में पहुंच रहें मरीजों की खून की जांच न होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिसके चलते मरीज खून की जांच कराने के लिए सीएचसी या निजी पैथोलाजी लैब की और रूख करना पड रहा था। मंगलवार को मशीन ठीक होने से मरीजों को राहत मिली है। जिला अस्पताल में रोजान करीब 150 मरीजों की लीवर, किडनी व दिल की जांच की जाती है। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 1200 ये अधिक मरीजों के पर्चे बनाए जाते है।

जिनमें से करीब 150 मरीजों को ओपीडी में बैठे डाक्टर लीवर, किडनी व दिल जांच कराने के लिए सलाह देते है। जिनकी जांच जिला अस्पताल की पैथोलाजी लैब में निःशूल्क की जाती है। वही जिला अस्पताल में दो दिन से खून जांच मशीन के बंद होने से मरीजों व तीमरदारों को सीएचसी या निजी पैथोलॉजी लैब का रूख करना पड रहा था। जहां मरीजों को निजी पैथोलॉजी लैब में मोटी फीस देकर जांच करानी पडी। दो दिनों से खून जांच के लिए मरीज जिला अस्पताल के चक्कर लगा रहें थे। जिला अस्पताल में दो दिन बाद खून जांच मशीन ठीक होने से मरीजों में खुशी का माहोल है। मशीन ठीक होने के पहले दिन 156 मरीजों की लीवर, किडनी व दिल की जांच हुई है। कोट- पिछले दो दिनों से जिला अस्पताल में लीवर, किडनी व दिल की जांच करने वाली फुल्ली बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन खराब चल रही थी जों मंगलवार को ठीक हो गई जिसके बाद फिर से मरीजों की लीवर, किडनी व दिल की जांच होनी शूरू हो गई है। सीएमएस डा. किशोर आहुजा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।