YRKKH Twist: पूकी को लेकर भाग जाएगी विद्या, पागलों की तरह अपनी बेटी को ढूंढेगी अभिरा
YRKKH: शो में पांच साल का लीप आने वाला है। लीप के आने से पहले शो में मजेदार ट्विस्ट आएगा। पूकी घर से गायब हो जाएगी। पूकी के साथ-साथ विद्या भी कहीं नहीं नजर आएगी।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मजेदार मोड़ आने वाला है। पूकी के नहावन समाराेह के दौरान एक तरफ पूरा परिवार खुशियां मनाएगा। वहीं दूसरी तरफ, अभिरा का दिल घबराएगा। अभिरा को लगेगा कि कुछ गड़बड़ होने वाली है। हालांकि, अभिरा किसी से कुछ कहेगी नहीं और कुछ देर बाद वही होगा जिसका डर अभिरा को था।
पूकी गायब हो जाएगी। पूकी के साथ-साथ विद्या भी कहीं नहीं मिलेगी। अभिरा डर जाएगी। अभिरा को समझ नहीं आएगा कि विद्या, पूकी को लेकर कहां और क्यों चली गई। अभिरा हर जगह विद्या और पूकी को ढूंढेगी, लेकिन वे कहीं नहीं मिलेंगे। अभिरा सड़कों पर पागलों की तरह पूकी-पूकी चिल्लाएगी। इतना ही नहीं, वह सड़कों पर पूकी की फोटो भी लगा देगी ताकि लोग पूकी को ढूंढने में उसकी मदद करें।
अभिरा की लाख कोशिशों के बाद भी उसे पूकी नहीं मिलेगी। ऐसे में वह फूट-फूटकर रोने लगेगी। वह सड़क किनारे बैठ जाएगी और खुदको कोसेगी। वह खुद को दोषी मानेगी। जब परिवार वालों को पता चलेगा कि पूकी और विद्या गायब हैं तब वे दुखी हो जाएंगे। किसी को ये बात समझ नहीं आएगी कि विद्या आखिर पूकी को लेकर कहां चली गई और क्यों।
ये देखना दिलचस्प होगा कि इस पर अरमान कैसे रिएक्ट करता है। जब उसे पता चलेगा कि उसकी मां, उसकी बेटी को लेकर भाग गई है तब वो क्या करेगा?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।