जैव विविधता संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया
दुमका, प्रतिनिधि। जैव विविधता संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जैव विविधता संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जैव विविधता संरक्षण के लिए जागरूकत
दुमका। एएन कॉलेज, दुमका के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह के निर्देश पर गठित इको क्लब के स्वयं सेवकों ने क्लब के समन्वयक एवं झारखण्ड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के सदस्य डॉ. अमर नाथ सिंह के नेतृत्व में आदिवासी बहुल नेतुर पहाड़ी एवं हथिया पाथर गाँव में जैव विविधता संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया l अभियान के दौरान स्वयंसेवकों एवं मौके पर मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए इको क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ. अमर नाथ सिंह ने कहा की जैव विविधता संरक्षण के बिना हम मानव अस्तित्व की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं l हम सभी मानव मात्र का यह दायित्व है की जैव विविधता को अक्षुन्न बनाये रखकर अपने अस्तित्व की रक्षा करें l इको क्लब के स्वयं सेवकों ने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को आगामी 16 मई को लुप्तप्राय प्रजाति दिवस, 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस तथा आगामी 5 जून को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी l जागरूकता अभियान में शामिल होने वाले इको क्लब स्वयं सेवकों में सिमरन झा, आलिया शेख, पारस, दीनानाथ, करिश्मा, दीनबंधु, कोमल, सुनीता, सुमन, आशीष, सौरव, प्रदीप, रणवीर, अमित, शिवम सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।