सहरसा : हत्या कर शव खेत में फेंका
सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय मेदनी सिंह की हत्या कर शव खेत में फेंका गया। शव अर्धनग्न अवस्था में मिला और सिर पर जख्म के निशान थे। मृतक की भतीजी की शादी की तैयारी चल रही थी, जिससे परिवार...

सहरसा, पतरघट एक संवाददाता। पतरघट थाना क्षेत्र स्थित पतरघट पंचायत के लक्ष्मीपुर वार्ड 12 निवासी 55 वर्षीय मेदनी सिंह का हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। मृतक का शव गांव से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर जम्हरा घनी बाबा स्थान के पास ढ़लाई सड़क के किनारे मिला। मृतक के सिर पर जख्म के निशान मिले। वहीं शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मृतक मंगलवार की शाम बाइक से अपने घर से निकला था। मृतक की भतीजी का 18 मई को फलदान और 22 मई को शादी होना तय था। दरवाजे पर शादी की तैयारी में टेंट पंडाल लग रहा था।
उत्सवी माहौल में हुई हत्या से परिवार में कोहराम मच गया।मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार एवं सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान घटनास्थल पहुंचकर छानबीन किया ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।