बॉलीवुड सेलेब्स के घर काफी ग्रैंड और लग्जरी होते हैं। फैंस भी उनके घर बाहर से देखते हैं, लेकिन सबके मन में यह सवाल होता है कि ये स्टार्स के घर अंदर से कैसे दिखते हैं तो चलिए दिखाते हैं आपको आज अक्षय कुमार के घर के अंदर की तस्वीरें।
अक्षय का मुंबई में सी फेसिंग डुप्लेक्स अपार्टमेंट है जिसमें वह परिवार के साथ रहते थे। वोग की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के ग्राउंड फ्लोर में बड़ा लिविंग रूम, होम थिएटर, किचन, डाइनिंग एरिया और अक्षय का वॉक इन क्लोसेट है।
वहीं फर्स्ट फ्लोर में बेडरूम्स, पैंट्री, ट्विंकल का होम ऑफिस और बालकनी है। इसके अलावा ट्विंकल की लाइब्रेरी भी है।
ट्विंकल ने अपने घर को काफी शानदार तरीके से डिजाइन करवाया है। घर का हर कोना काफी अट्रैक्टिव है।
लिविंग एरिया में 13 पार्ट में पेंडेंट लाइटिंग है। वहीं पॉपुलर डिजाइनर संदीप खोसला और अबु जानी ने सेंटरपीस टेबल डिजाइन किया था।
अक्षय कुमार के घर में कई खूबसूरत पेंटिंग्स हैं जो पॉपुलर आर्टिस्ट की हैं। इस घर की कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक 80 करोड़ है।
अक्षय और ट्विंकल के घर का गार्डन एरिया भी काफी बड़ा और सुंदर है। यहां दोनों बच्चे और पेट्स के साथ टाइम स्पेंड करते हैं।
वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में ट्विंकल ने कहा था कि एक सुंदर घर वह घर है जो उसमें रहने वाले लोगों के लिए सच्चा हो। मैं कहीं और रहने का सोच भी नहीं सकती हूं।