कुशीनगर एक्सप्रेस पर स्टेशन पर लग रही यात्रियों की भीड़, हर तरफ परेशानी
Siddhart-nagar News - संतकबीरनगर के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस के यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। रेलवे द्वारा 12 अप्रैल से 3 मई तक मेगा ब्लाक के कारण ट्रेनें निरस्त और विलंबित रहीं। अब यात्रियों को अपनी...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश तक की यात्रा करने वालों की भीड़ बढ़ गई। अप और डाउन दोनों ट्रेनों के देर से चलने के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई। ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने पर उतरने और चढ़ने के लिए यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल सा हो जा रहा है। वैसे आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने यात्रियों की सुविधा को लेकर कमान संभाल ली है। विगत 12 अप्रैल से 3 मई तक रेलवे ने मेगा ब्लाक लिया था। इसके कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेन निरस्त कर दी गई थी।
साथ ही एक दर्जन ट्रेनों का रूट बदल दिया गया था। इसके कारण जिन लोगों को इस दौरान यात्रा करनी थी उन्होंने अपनी यात्रा को निरस्त कर दिया था। जब ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हुई तो वे अब अपने गंतव्य को जाने की जुगत में लग गए हैं। इन दिनों सबसे अधिक यात्रा पर मुंबई जाने के लिए लोग कुशीनगर एक्सप्रेस को पकड़ रहे हैं। जिससे स्टेशन पर इस ट्रेन के आने के इंतजार में लोगों की भीड़ लग जा रही है। आरपीएफ व जीआरपी भी यात्रियों की सुविधा के लिए सक्रिय हो गई है। अधिकतर यात्री ट्रेनें निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं। इसकी मार यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जा रही है। खासकर सुबह और शाम ट्रेनों की अधिक आवाजाही के समय सभी प्लेटफार्म यात्रियों से भर जाते है। कोई घंटा, दो घंटा तो किसी-किसी को 5 से 10 घंटे तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। शाम को भी प्लेटफार्म पर यही नजारा देखने को मिला। यहां कुशीनगर एक्सप्रेस पकड़ने के लिए मुंबई और मध्य प्रदश के भोपाल व इटारसी के यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय एक घंटा विलंब बताई गई। यात्री इंतजार करते-करते ऊब गए। ट्रेन के पहुंचने पर अपनी सीट तक पहुंचने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। अफरा-तफरी जैसा माहौल बना रहा। इसके अलावा अन्य ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण प्रतीक्षालय भी यात्रियों से भरा रहा। जिन्हें जगह नहीं मिली वह प्लेटफार्म पर बैठे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।