गर्मी से ट्रेन यात्रियों की बिगड़ रही तबीयत
बिहार के आरा और हावड़ा से आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में दो महिला यात्रियों की तबीयत बुधवार सुबह बिगड़ गई। टाटानगर के कर्मचारियों ने रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को बुलाकर दोनों का इलाज किया। गर्मी के कारण...

जमशेदपुर। बिहार के आरा और हावड़ा से आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में दो महिला यात्रियों की बुधवार सुबह तबीयत बिगड़ गई। ट्रेन से मिली सूचना पर टाटानगर की कर्मचारियों ने तत्काल रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को स्टेशन बुलाया और दोनों महिलाओं की जांच करने के साथ दवा दिलाई। बताया जाता है कि दोनों महिलाओं को उल्टी पैखाना और पेट दर्द की शिकायत थी। सूचना के अनुसार गर्मी के कारण रोज दिनभर में 6 से 8 ट्रेनों में मरीजों की तबीयत बिगड़ने के कारण रेलवे अस्पताल से डॉक्टर को अभी स्टेशन बुलाना पड़ रहा है। साउथ बिहार एक्सप्रेस में पटना से दुर्ग जा रही और दूरंतो एक्सप्रेस में हावड़ा से पुणे जा रही महिला की तबीयत बिगड़ी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।