तेज रफ्तार बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
लोनी में एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार युवक गौरव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। गौरव ट्रोनिका सिटी में एक निजी फैक्टरी में काम करता था। पुलिस ने...

लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित आवास विकास कार्यालय के सामने दिल्ली सहारनपुर रोड पर एक बस ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जिला बागपत गांव घिटोरा निवासी 34 वर्षीय गौरव ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित निजी फैक्टरी में नौकरी करते थे। उनके भाई योगेश ने बताया कि प्रतिदिन की तरह गौरव बुधवार सुबह घर से नौकरी के लिए साइकिल पर जा रहे थे। जब वह आवास विकास कार्यालय के सामने दिल्ली सहारनपुर रोड पर पहुंचे तो पीछे से तेज गति में आ रही बड़ौत डिपो की बस ने साइकिल में टक्कर मार दी।
जिससे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है। मृतक के परिजन की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर फरार चालक की तलाश की जा रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।