100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ कराएं गाय-भैंस का रजिस्ट्रेशन
Gorakhpur News - गोरखपुर में गाय और भैंस पालने वालों के लिए पशुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अब तक 32 गाय और 12 भैंसों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये प्रति गाय और 1000 रुपये प्रति भैंस है।...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. रॉबिन चंद्रा की अगुवाई में महानगर में गाय एवं भैंस पालने वालों के पशुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अब तक 32 गाय एवं 12 भैसों का रजिस्ट्रेशन किया जा सका है। अप्रैल के बाद से प्रति गाय रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 और भैंस के रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000 रुपये वार्षिक के साथ मई से 100 रुपये प्रति माह विलम्ब शुल्क भी वसूल किया जा रहा है। मेडिकल कालेज संवाद के मुताबिक बुधवार की सुबह 10 बजे नगर निगम की गाड़ी मानबेला, फतेहपुर पतरकुईया में पहुंच कर पशुपालकों को रजिस्ट्रेशन कराने के कड़े निर्देश दिए।
उसके बाद पशुपालकों में हड़कंप की स्थिति है। पशुपालकों का आरोप है कि उनकी गाय एवं भैंस को पशु तस्कर उठा ले जा रहे, उस पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। बल्कि वार्षिक रजिस्ट्रेशन शुल्क का भार और डाल दिया। उधर अमवा में 1.84 करोड़ रुपये की लागत सेनव निर्मित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में अब तक 1040 निराश्रित कुत्तों का नसंबंदी कर उनमें से 957 को जिन क्षेत्रों से पकड़े गए, वहीं छोड़ा जा चुका है। जबकि 950 की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के बंदरों को पकड़ कर उनके परिवेश में छोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।