अमित यादव ने इश्का इलेवन को दिलाई लगातार तीसरी जीत
Agra News - स्वर्गीय बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में इश्का इलेवन ने ओबीए एंथनी इलेवन को 27 रन से हराया। अमित यादव ने 34 रन और 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। इश्का ने 168 रन का स्कोर...

स्वर्गीय बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को इश्का इलेवन ने ओबीए एंथनी इलेवन को 27 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। मैन ऑफ द मैच अमित यादव के ताबड़तोड़ 34 रन और 4 विकेट की बदौलत इश्का रॉयल ने जीत पक्की की। आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि मैच उत्तम प्रकाश अग्रवाल की स्मृति में खेला गया। मैच का शुभारंभ तरुण बंसल, डॉ. कैलाश सारस्वत, मंजीत सिंह ने किया। टॉस इश्का इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पिछले दो मैच में जीत के साथ बढ़े हुए मनोबल से उतरी इश्का इलेवन ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीम के लिए अमित यादव ने 17 गेंद पर 34, कमल कपूर ने 30, ओम यादव ने 26, शेरा ने 20, विनोद ने 17 रन की पारी खेली। ओबीए एंथनी इलेवन के लिए गेंदबाजी करते हुए आर्यन भाटिया ने 3, चंदन कालरा-अंकुश कुंद्रा ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबीए एंथनी इलेवन की शुरुआत खराब रही। टीम ने 28 रन पर पहुंचते-पहुंचते दो विकेट खो दिए। इसके बाद टीम थोड़ा संभली, परंतु इश्का इलेवन के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों का क्रीज पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और पूरी टीम 141 रन पर आउट हो गई। टीम के लिए चंदन कालरा ने 33, आर्यन भाटिया ने 33, अनिकेत ने 22 रन बनाए। इश्का इलेवन के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए अमित यादव ने 4 विकेट लिए। यमन दरलामी, सोनू, कमल कपूर, हरवीर बंटी को 1-1 विकेट मिला। सुमित विभव, केके श्रीवास्तव ने अमित यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। अंपायर नवीन गोस्वामी, दीपक कौशिक, कमेंटेटर देव पांडे, नरेंद्र शर्मा थे। इस दौरान मधुसूदन मिश्र, अतुल सोलंकी, मनोज वोहरा, मनोज कुशवाह, सुबोध श्रीवास्तव, शुभम वोहरा, निशांत पचौरी, कमल गुप्ता, हरीश चिमटी, डॉ. राजीव फिलिप, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।