19 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 19 किलो डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी फरार है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम वेद प्रकाश...

रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कोतवाली पुलिस की टीम ने 19 किलो डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, एएनटीएफ प्रभारी राजेश पांडेय, दरोगा कौशल भाकुनी और कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस कर्मियों के साथ 13 मई को देर शाम ब्लॉक रोड पुराना वन स्टॉप सेंटर के समीप गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप लेकर आ रहा है। इस पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान एक युवक ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम वेद प्रकाश उर्फ टिकू निवासी गांव धमोरा मिलक रामपुर यूपी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 19.500 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांव धमोरा का ही रहने वाला पराग शर्मा उसे कार से डोडा पोस्त की खेप के साथ रामपुर बॉर्डर पर छोड़कर गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।