ओवरहेड टैंक परिसर में खर्च होगा मनरेगा का पैसा
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। हर घर नल योजना के तहत कार्यदायी संस्थाओं ने जिले

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। हर घर नल योजना के तहत कार्यदायी संस्थाओं ने जिले के कई लो लैंड वाले स्थलों पर ओवर हेड टैंक का निर्माण कराया है। इससे यहां बारिश में पानी भर जाने की आशंका है। जल निगम के अधिशासी अभियंता की मांग पर डीएम अनुनय झा ने जिले के 617 परियोजनाओं के परिसर पर मनरेगा से मिट्टी भराने का निर्देश दिया है। हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर गांव में ओवर हेड टैंक का निर्माण व पाइप लाइन लगाई जा रही है। अधिकांश गांवों में निर्माण पूरा भी हो चुका है।
लेकिन इसमें कई गांवों में ओवर हेड टैंक परिसर लो लैंड में है। इससे बारिश में वहां पानी लग जाएगा। पंप हाउस व भवन में पानी भी घुस जाएगा। ऐसे में जल निगम ने जिले के 617 ऐसी परियोजनाओं को चिह्नित किया है, जो लो लैंड में हैं। यहां मिट्टी भराई के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया था। इसके क्रम में डीएम ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों व कार्यक्रम अधिकारियों को मनरेगा से मिट्टी भराई कराने का निर्देश दिया है। मिट्टी खरीदकर नहीं होगी भराई मनरेगा योजना में मिट्टी की खरीददारी नहीं की जा सकती है। ऐसे में ग्राम सभा में उपलब्ध अन्य स्थलों से मिट्टी खुदाई मनरेगा श्रमिकों से कराकर मनरेगा योजना के अन्तर्गत श्रमांश मद में भुगतान किया जाएगा। मिट्टी के लिए अन्य योजनाओं जैसे 14वां वित्त एवं राज्य वित्त से भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। उपयुक्त भूमि उपलब्ध नहीं होने व मिट्टी भराव होने की स्थिति में मिट्टी भराई का कार्य मनरेगा, राज्य वित्त आयोग को धनराशि से की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।