Severe Power Cuts Disrupt Lives Amid Rising Heat in Palpatti तपिश के बीच बिजली-पानी को तरसे कई गांव, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSevere Power Cuts Disrupt Lives Amid Rising Heat in Palpatti

तपिश के बीच बिजली-पानी को तरसे कई गांव

Gangapar News - गर्मी बढ़ने के साथ-साथ पालपट्टी में विद्युत कटौती भी गंभीर हो गई है। लोग रात में नींद नहीं ले पा रहे हैं और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। पावर हाउस के अधिकारी और कर्मचारी समस्या को हल करने में असफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 14 May 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
तपिश के बीच बिजली-पानी को तरसे कई गांव

पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। जैसे-जैसे गर्मी अपने शिखर पर पहुंच रही है उसी तरह से विद्युत कटौती भी बढ़ती जा रही है। जबरदस्त विद्युत कटौती से लोगों की न केवल नींद हराम हो रही है साथ ही साथ उनके सामने पीने के पानी की भी समस्या खड़ी हो रही है। बावजूद इसके स्थानीय पावर हाउस के कर्मचारी और अधिकारी विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में कोई रुचि नहीं दिख रहे हैं। क्षेत्र के दो उप केदो कौहट और लाल तारा से जबरदस्त बिजली कटौती की जा रही है सुबह से लेकर शाम तक तो विद्युत कटौती को लोग किसी तरह झेल ले रहे हैं पर रात में विद्युत कटौती होने से लोगों की नींद हराम हो रही है।

युवक, महिला, बच्चे और बुजुर्ग सभी बीमार पड़ रहे हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र में पीने के पानी के लिए लोगों के पास ज्यादातर उनके द्वारा लगाए गए सबमर्सिबल ही एकमात्र साधन हैं जो, विद्युत कटौती के चलते बंद हो जाते हैं, और लोगों के सामने पीने की पानी की समस्या भी खड़ी हो जाती है। क्षेत्र के कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, लोहरा, कौहट, बड्डिहा ,माझियारी, हरवारी, सुजनी, कौहट , दसौती, सिरहिर, डिघलो, सलैया खुर्द, सलैया कला, जोरा, बहेरा, सिंहपुर,लालतारा, चांद खमरिया,मोजरा पटेहरा सहित कई अन्य गांवों से जुड़े अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, बब्बू तिवारी, काशी प्रसाद, गिरिजा प्रसाद,राजेंद्र प्रसाद, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, विकास कुमार, विष्णु तिवारी अधिका कहना है कि, बिजली कटौती होने से न तो हम सो पा रहे हैं और न ही अपने पीने को और न ही अपने पशुओं को पीने के लिए पर्याप्त पानी दे पा रहे हैं। जब हम लोग पावर हाउस पर इसकी शिकायत लेकर जाते हैं तो, कटौती के ऊपरी आदेश का बहाना बना कर हम लोगों को वापस कर दिया जाता है, लेकिन बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती। उप केन्द्रों से जुड़े अभियंताओं ने बताया कि सुधार कार्यक्रम के चलते विद्युत कटौती करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।