चाणक्य स्कूल ने लहराया सफलता का परचम
Gangapar News - उरुवा विकास खंड के चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। अरसलान अंसारी ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बने, जबकि अनन्या केशरी और प्रिन्स यादव...
उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। सीबीएसई की ओर से घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में उरुवा विकास खंड क्षेत्र के मनु का पूरा स्थित चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के छात्र अरसलान अंसारी ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर होने का कीर्तिमान बनाया। अनन्या केशरी ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर सेकेंड टॉपर तथा प्रिन्स यादव ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर क़ब्ज़ा जमाने में सफलता हासिल की है। इसी प्रकार से राधा पटेल, करन यादव एवं मयंक गुप्ता ने 89.6 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथे स्थान पर तथा 89.4 प्रतिशत अंक हासिल कर फ़िज़ा अंसारी पांचवें स्थान पर रहे।
इसी प्रकार से अथर्व मिश्र ने 85.5 प्रतिशत, श्रेयश केशरी ने 84.6 प्रतिशत, कृष्णकांत मिश्र ने 84.4 प्रतिशत,शिवांश सिंह ने 84.4 प्रतिशत तथा भूमि अग्रवाल ने 84.4 प्रतिशत अंक पाकर सफलता हासिल की है। स्कूल के अधिकतर छात्रों ने भी ससम्मान परीक्षा पास की है। स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर सुधाश्रु मिश्र एवं प्रिन्सपल एन्टोनियो कुमार सहित सभी शिक्षकों ने उत्तम से सर्वोत्तम तक सफलता हासिल करने वाले समस्त छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है। स्कूल के डायरेक्टर अखिलेश मिश्र ने छात्रों द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्रों एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत तथा अभिभावकों के बराबर सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि चाणक्य इंटर नेशनल स्कूल परिवार क्षेत्रीय नौनिहालों को तराशने एवं उनको सफलता के उत्कृष्ट आयामों तक पहुँचाने के लिए कृत संकल्पित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।