5400 ग्रेड से ज्यादा वाले कर्मचारियों को हवाई सफर की सुविधा
राज्य कर्मचारियों को कम से कम पांच दिन का मिलेगा यात्रा सुविधा अवकाश वित्त

देहरादून। राज्य में 5400 ग्रेड से अधिक वेतन वाले कर्मचारियों को यात्रा अवकाश के दौरान हवाई सफर की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कर्मचारियों को कम से कम पांच दिन का यात्रा सुविधा अवकाश दिया जाएगा। वित्त सचिव दिलीप जावलकर की ओर से बुधवार को इस संदर्भ में आदेश किए गए हैं। विदित है कि राज्य के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से यात्रा अवकाश के दौरान मिलने वाली सुविधाओं में इजाफे की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में यात्रा सुविधा अवकाश में बदलाव का निर्णय लिया गया था। जिस संदर्भ में अब वित्त विभाग की ओर से आदेश किए गए हैं।
सचिव वित्त दिलीप जावलकर की ओर से किए गए आदेश के अनुसार राज्य में कर्मचारियों को अब कम से कम पांच दिन का यात्रा अवकाश मिलेगा। आदेश के अनुसार लेवल 14 और उससे अधिक वेतन वाले अधिकारियों को यात्रा सुविधा के दौरान बिजनेस क्लास, एसी प्रथम श्रेणी रेल यात्रा एवं एक्जीक्यूटिव क्लास कुर्सीयान की सुविधा मिलेगी। लेवल 10 से लेवल 13 तक के लिए इकॉनोमी श्रेणी वायुयान यात्रा, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी रेल यात्रा, एक्जीक्यूटिव क्लास कुर्सीयान की सुविधा मिलेगी। लेवल छह से नौ तक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी रेल यात्रा, वातानुकूलित कुर्सीयान जबकि लेवल एक से पांच तक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी रेल यात्रा, वातानुकूलित कुर्सीयान की सुविधा मिलेगी। आदेश के अनुसार वायुयान के लिए न्यूनतम 15 दिन पूर्व टिकट लेना अनिवार्य होगा। यह अवधि इससे कम होने पर कर्मचारी को अनुमन्य रेल यात्रा की श्रेणी के अनुसार ही भत्ता देय होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।