Bihar Assembly Elections 2025 Training for Booth Level Officers in Gopalganj बीएलओ को दी गयी उनके कार्यों और उत्तरदायित्वों की जानकारी, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBihar Assembly Elections 2025 Training for Booth Level Officers in Gopalganj

बीएलओ को दी गयी उनके कार्यों और उत्तरदायित्वों की जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025या प्रशिक्षण फोटो नंबर 3:- बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रशिक्षण में शामिल विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी बिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 13 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
बीएलओ को दी गयी उनके कार्यों और उत्तरदायित्वों की जानकारी

गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा कई स्तर पर कार्य संपन्न किए जा रहे हैं। इस क्रम में जिले में बूथ लेवल अफसरों का विधानसभास्तरीय प्रशिक्षण संपन्न कर लिया गया है। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे व हथुआ के करीब दो हजार बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया है। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम में आईआईआईडीईएम दिल्ली से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनों ने बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कार्यों, कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ, निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना है।

विधानसभास्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ को मतदाता सूची अद्यतन, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया सहित सभी आवश्यक जानकारी दी। साथ ही निर्वाचन से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी टूल्स के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा की। डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रशिक्षित बीएलओ आगामी निर्वाचन कार्यों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से संपन्न करेंगे। ----------- बैकुंठपुर में चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड में बिहार विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहले चरण में बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ नंदकिशोर साह एवं मास्टर ट्रेनरों ने इन्हें प्रशिक्षित किया। जिसमें बीएलओ को उनके कार्यों, दायित्वों एवं स्वस्थ मतदाता सूची के निर्माण पर विस्तृत जानकारी दी। बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची में सुधार एवं संशोधन का निर्देश दिया गया है। इसके तहत मृत मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित करने और नए मतदाताओं का नाम भी सूची में शामिल करने से संबंधित जानकारी दी गई। मौके पर सीओ गौतम कुमार सिंह, बीपीआरओ सीमा कुमारी, एमओ रविंद्र कुमार राय, सीडीपीओ श्वेता सिंह,बीसीओ प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।