Virat Kohli dominated the Australian media After retirement some praised his batting while others praised his captaincy रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाए विराट कोहली, किसी ने बैटिंग तो किसी ने कैप्टेंसी को सराहा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli dominated the Australian media After retirement some praised his batting while others praised his captaincy

रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाए विराट कोहली, किसी ने बैटिंग तो किसी ने कैप्टेंसी को सराहा

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन से महानता हासिल की है और अब वह सफेद जर्सी पहनकर उनके गेंदबाजों को परेशान नहीं कर पाएंगे तो ऑस्ट्रेलिया के सभी अखबारों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं।

Vikash Gaur नई दिल्लीTue, 13 May 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाए विराट कोहली, किसी ने बैटिंग तो किसी ने कैप्टेंसी को सराहा

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन से महानता हासिल की है। हालांकि, अब वह सफेद जर्सी पहनकर उनके गेंदबाजों को परेशान नहीं कर पाएंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सभी अखबारों ने किंग कोहली की तारीफों के पुल बांधे हैं। किसी ने विराट कोहली की बल्लेबाजी तो किसी मीडिया हाउस ने उनकी कप्तानी की सराहना उनके रिटायरमेंट के बाद की।

सोमवार को कोहली ने अपने शानदार टेस्ट करियर से अलविदा कहा तो ऑस्ट्रेलिया के मुख्य अखबार ‘दैनिक सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने इस भारतीय आइकन के बारे में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कोहली का अविश्वसनीय बल्लेबाजी कौशल और मैदान पर तीखे तेवर का संयोजन आकर्षित करता था, जिससे कईयों को उसमें अपनी झलक दिखती थी। ’’

अखबार ने आगे लिखा, ‘‘कोहली की ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज 2011-12 में थी, जिसमें माइकल क्लार्क की अगुआई वाली टीम का प्रदर्शन एकतरफा रहा। 4-0 के स्कोरलाइन के बावजूद कोहली ने कई समकालीनों की तुलना में अधिक निडरता दिखाई और एडिलेड में शतक के साथ इसका समापन किया। हालांकि, एससीजी में दर्शकों को उंगली दिखाने के लिए उनकी आलोचना भी हुई। ’’

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे थे विराट कोहली...रिटायरमेंट से हैरान हुए कोच

विराट को लेकर अखबार आगे लिखता है, ‘‘यह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ लड़ाई की शुरुआत थी जो इस साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेटर के रूप में उनके अंतिम दिन समाप्त हुई जब उन्होंने उसी भीड़ को ‘सैंडपेपर’ का इशारा किया।’’ ‘ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कोरपोरेशन’ (एबीसी) ने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में उनके सफल कार्यकाल पर प्रकाश डाला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक श्रृंखला जीत भी शामिल है।

एबीसी ने लिखा, ‘‘उनके टेस्ट करियर को 2014 से 2022 के बीच कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल के लिए भी याद किया जाएगा, जिसमें उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दिलाई और इस प्रारूप में देश के सबसे सफल कप्तान बने तथा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (53) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) के बाद जीत के मामले में चौथे स्थान पर रहे।’’

‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ में छपी खबर का शीर्षक ‘विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करके 1.4 अरब दिलों को तोड़ दिया।’ वहीं, ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ ने लिखा कि कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति से भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप में ‘बड़ा खालीपन’ आ जएगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |