Giridih Deputy Commissioner Inaugurates Natural Water Plant in Taratand Village स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें युवा: उपायुक्त, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGiridih Deputy Commissioner Inaugurates Natural Water Plant in Taratand Village

स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें युवा: उपायुक्त

गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ताराटांड़ पंचायत के ताराटांड़ गांव में नेचुरल जल प्लांट का शुभारंभ किया। उन्होंने प्लांट का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 13 May 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें युवा: उपायुक्त

ताराटांड़, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ पंचायत के ताराटांड़ गांव में सोमवार को गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने नेचुरल जल प्लांट का शुभारंभ फीता काटकर किया। इसके बाद उपायुक्त ने प्लांट का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने प्लांट में लगे मशीनों को देखा और मशीनों के कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रतिष्ठान का शुभारंभ होना गर्व की बात है। यह प्लांट स्थानीय क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल होगा। प्लांट के शुभारंभ होने पर स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

यहां के युवा स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनेंगे। उपायुक्त ने राज्य सरकार की रोजगार सृजन योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेने और उसका लाभ उठाने की अपील लोगों से की। गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि ताराटांड़ क्षेत्र में प्रतिष्ठान का शुभारंभ होने से स्थानीय क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के साधन उत्पन्न होंगे। क्षेत्र में बेरोज़गारी की समस्या समाप्त होगी। प्लांट के संचालक बिनोद मंडल ने कहा कि पानी की समस्या और बेरोजगारी को देखते हुए इस प्लांट की स्थापना की गई है। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल के साथ रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। मौके पर गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम, सीओ मो हुसैन, गिरिडीह प्रमुख पूनम देवी, भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, गांडेय मुखिया अमृतलाल पाठक, राजकुमार तुरी, भोला मंडल, राजेश मंडल, मो अजहर, अशोक मंडल, अफजल अंसारी, बिनोद राम, अभिषेक पाठक, श्याम पाठक समेत कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।