Shashi Tharoor Criticizes Trump for Mediation Comments on India-Pakistan Relations हर चीज का श्रेय लेने के इच्छुक नेता हैं ट्रंप : थरूर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShashi Tharoor Criticizes Trump for Mediation Comments on India-Pakistan Relations

हर चीज का श्रेय लेने के इच्छुक नेता हैं ट्रंप : थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता संबंधी टिप्पणी की आलोचना की। थरूर ने कहा कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच गलत तुलना की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
हर चीज का श्रेय लेने के इच्छुक नेता हैं ट्रंप : थरूर

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता संबंधी बयान को लेकर सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की। साथ ही कहा कि वह किसी भी बात का श्रेय लेने के इच्छुक नेता हैं। थरूर ने यह भी कहा कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच गलत तुलना की। उनके द्वारा एक पीड़ित और एक अपराधी को समान बताया जाना चौंकाने वाली बात है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने कहा था कि अगर वे श्रेय लेना चाहते हैं तो उन्हें लेने दें, लेकिन हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि शांति पाकिस्तान के डीजीएमओ के अनुरोध के बाद हुई।

भारत को हां कहने में ज्यादा देर नहीं लगी क्योंकि हम कभी लंबा युद्ध नहीं चाहते थे। तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा कि हमने सात मई को यह स्पष्ट कर दिया था कि हमने पहलगाम हमले के बदले में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। हम नहीं चाहते थे कि लंबे समय तक चलने वाले संघर्ष की शुरुआत हो। प्रधानमंत्री ने ट्रंप का जिक्र क्यों नहीं किया : सिब्बल राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में अमेरिका या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र क्यों नहीं किया, जबकि वह पाकिस्तान के साथ भारत के संघर्ष में हस्तक्षेप कर रहे हैं। सिब्बल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने यह भी नहीं बताया कि सैन्य शत्रुता रोकने के लिए पाकिस्तान के साथ सहमति कैसे बनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।