पाकिस्तान के साथ क्यों सीजफायर, क्या शर्तें; पीएम मोदी ने सब बताया
पीएम मोदी ने कहा कि आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय भारत पर ही हमला शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूल, कॉलेज, गुरुद्वारे, मंदिरों को नागरिकों के घरों को निशाना बनाया।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने सोमवार रात देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अब तक की पूरी तस्वीर साफ करते भविष्य के लिए भी साफ शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है। पीएम ने सीजफायर क्यों और कैसे हुआ और पाकिस्तान ने इसके लिए क्या शर्तें मानी हैं, यह भी साफ किया।
पीएम मोदी ने कहा कि आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूल, कॉलेज, गुरुद्वारे, मंदिरों, नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गए। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही नष्ट कर दिया।
पीएम ने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया। भारत के ड्रोन्स भारत की मिसाइलों ने सटीकता से हमला किया। पाकिस्तान के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया जिस पर उसे घमंड था। भारत ने तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया जिसका उसे अंदाजा नहीं था।
कैसे हुआ सीजफायर
पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर को लेकर उठते सवालों का इशारों में जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी मुल्क के गिड़गिड़ाने के बाद भारत ने इस पर विचार किया। पीएम ने कहा, ‘भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था। बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे। आंतकियों को मौत के घाट उतार दिया था। पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था।’
पाकिस्तान के वादों, शर्तों के बाद विचार
पीएम ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद पर वादा किए जाने के बाद कार्रवाई को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए पाकिस्तान की तरफ से जब गुहार लगाई गई, जब पाकिस्तान की तरफ से यह कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उस पर विचार किया।’ पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को भारत ने अभी सिर्फ स्थगित किया है।
अलर्ट पर है सेना, ऑपरेशन सिंदूर अब आतंक के खिलाफ नीति: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है। भारत की तीनों सेनाएं, हमारी एयरफोर्स, आर्मी और नेवी, बीएसएफ, अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।
पाकिस्तान को तीन चेतावनी
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए तीन बातें साफ कर दीं। उन्होंने कहा, 'पहला भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं। दूसरा कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। तीसरा हम आतंकी सरपस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।'