सड़क दुर्घटनाओं में बालक समेत पांच जख्मी
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में बालक

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में बालक समेत पांच लोग जख्मी हो गए। राजगढ़ संवाद अनुसार थाना क्षेत्र के इंदिरानगर गांव निवासी 12 वर्षीय राहुल रविवार की रात गांव में आई बारात देखने जा रहा था। तभी राजगढ़ चुनार मार्ग पर अज्ञात वाहन ने राहुल को टक्कर मार दिया। हादसे में राहुल गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। रात का समय व मौसम खराब होने से रास्ता सुनसान था। जिससे राहुल घायल अवस्था में बेहोशी हाल में घंटों सड़क किनारे पड़ा रहा। मार्ग से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर घायल बालक पर पड़ी तो उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।
दूसरी घटना में मोहनिया निवासी हाइवा ट्रक चालक 45 वर्षीय तेज बहादुर सेमरी गांव के पास ट्रक से गिट्टी गिरा रहा था। उसी दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गई। जिससे चालक तेज बहादुर ट्रक से कूद गया। ट्रक से कूदने से उसका एक पैर टूट गया। हलिया संवाद अनुसार ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवा पानी टंकी के पास सोमवार की दोपहर पटेहरा गांव निवासी 27 वर्षीय सुनील अपने बेटे चार वर्षीय ऋतिक तथा कोरांव प्रयागराज निवासी रिश्तेदार 35 वर्षीय भाई लाल को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहा था। नौगवा देवरी पानी टंकी के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीनों जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।