Recovery Agent Arrested for Fraud in Bhadohi विश्वासघात करके रुपया हड़पने वाला धराया, जेल, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsRecovery Agent Arrested for Fraud in Bhadohi

विश्वासघात करके रुपया हड़पने वाला धराया, जेल

Bhadoni News - विश्वासघात करके रुपया हड़पने वाला धराया, जेल क क क कक क क कक क क कक क क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 13 May 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
विश्वासघात करके रुपया हड़पने वाला धराया, जेल

भदोही, संवाददाता। जिले के सुरियावां थाने की पुलिस ने महिंद्रा कंपनी का रिकवरी एजेंट बताकर लोगों को चूना लगाने वाले को दबोचने का काम किया है। वह किस्त जमा कराने के नाम पर लोगों से विश्वासघात करके पैसा हड़प लेता था। प्रभारी निरीक्षक सुरियावां ने बताया कि इसी साल 20 मार्च को थाने में तहरीर मिली थी। कमला शंकर बिंद निवासी पूरे दिवान थाना गोपीगंज ने अपने भाई की पत्नी बबिता देवी पत्नी बृजेश कुमार ने भदोही की एक बाइक एजेंसी से बाइक खरीदने के साथ ही फाइनेंस भी कराया था। जिसका 15 हजार रुपया बकाया था। विक्की सिंह निवासी एकौनी, सुरियावां एवं सर्वेश सिंह निवासी मेढ़ी ने अपने साथियों के साथ मिलकर खुद को महिंद्रा कंपनी का रिवकरी एजेंट बताते हुए गत वर्ष 10 अगस्त को गूगल पे के जरिए 11 हजार रुपये ले लिया था।

इतना ही नहीं, पैसा वापस मांगने पर गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। मामले में एसपी के आदेश पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया था। कहा कि मुखबिर की सूचना पर 11 मई को वाहनों की चेकिंग के दौरान वांछित सर्वेश सिंह निवासी मेढ़ी को रेलवे स्टेशन सुरियावां से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कमलेश कुमार, राजेश यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।