अनियंत्रित कार ने मासूम को कुचला, हुई मौत
Hardoi News - टोंडरपुर में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने आठ वर्षीय विपुल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। विपुल अपनी मां के साथ ससुराल जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार चालक के खिलाफ...

टोंडरपुर। मझिला थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे तेज रफ्तार कार ने मां के साथ सड़क के किनारे खड़े आठ वर्षीय मासूम बालक को कुचल दिया। इससे बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक बालक की मां की तहरीर पर कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा निवासी मृतक की मां छाया देवी पत्नी दिनेश कुमार के अनुसार वह सोमवार को सुबह अपने मायके रैगमा से आटो रिक्शा पर आठ वर्षीय पुत्र विपुल के साथ अपनी ससुराल जा रही थी।
थाना क्षेत्र के सलेमपुर सुखेता पुल पर ऑटो से उतर कर वह किराए के पैसे देने लगी। उसका पुत्र सड़क के किनारे खड़ा था। इसी बीच आलमनगर की ओर से कार के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पुत्र विपुल को कुचल दिया। इससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको 108 नंबर एंबुलेंस से सीएचसी शाहाबाद लाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की मां की लिखित तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।