This is not the era of war but it is certainly not the era of terrorism PM Modi to Pakistan यह युग युद्ध का नहीं लेकिन..; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को खरी-खरी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsThis is not the era of war but it is certainly not the era of terrorism PM Modi to Pakistan

यह युग युद्ध का नहीं लेकिन..; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को खरी-खरी

PM Modi to Pakistan: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निश्चित तौर पर यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन इतना तय है कि यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। हमने पाकिस्तान के आतंकवाद पर अपनी कार्रवाई को केवल स्थगित किया है। खत्म नहीं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
यह युग युद्ध का नहीं लेकिन..; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को खरी-खरी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में नसीहत दे दी है। प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सामने दिए अपने बयान कि “यह युद्ध का युग नहीं है” को आगे बढ़ाते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन इतना भी तय है कि यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत या ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते हैं। हमारी सेना ने पाकिस्तानी आतंकवाद को माकूल जवाब दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को सीधी नसीहत देते हुए कहा कि हमारी तरफ से यह बात साफ है कि यह युग युद्ध का नहीं है और भारत युद्ध नहीं चाहता है लेकिन दुनिया को एक बात यह भी साफ तौर पर समझ लेनी चाहिए कि यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। पाकिस्तान अगर इसी तरह से आतंकवाद को पालता रहता है तो यह एक दिन पाकिस्तान को ही खत्म कर देगा। अगर पाकिस्तान को इससे बचना है तो निश्चित तौर पर उन्हें ही पाकिस्तान की जमीन पर मौजूद आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर देना होगा।

पीएम मोदी ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि पाकिस्तान पर हमारी कार्रवाई को हमारी तरफ से केवल स्थगित किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर हमारी तरफ से न्यू नॉर्मल है। पाकिस्तान को अब इसकी आदत डाल लेनी होगी। अगर पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह की हिमाकत फिर की गई तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:LIVE: पीएम मोदी का संबोधन, बहनों के सिंदूर मिटाने वालों को हमने उजाड़ दिया

इसके अलावा पीएम मोदी ने सिंधु जल संधि पर अपना पक्ष साफ और मजबूती के साथ रखते हुए कहा कि हमारा मानना है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता। ट्रेड और आतंकवाद एक साथ नहीं रह सकता। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया डिफेंस सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के डिफेंस सिस्टम के सामने पाकिस्तानी ड्रोन्स और रॉकेट तिनके की तरह तबाह हो गए।