पानी और खून एकसाथ नहीं बह सकता, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे; PAK को PM की दो टूक
PM मोदी ने कहा कि आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन पर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपकि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।

PM Modi Address to Nation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को दो टूक लहजे में सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत ने सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर स्थगित किया है, उसे बंद नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दिनों में उसकी स्थिति मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है। साफ है कि पीएम ने पड़ोसी देश को यह संदेश दिया है कि यह पूर्ण विराम नहीं बल्कि अल्पविराम है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश द्वारा आतंकियों सो शह देने के सवाल पर कहा कि अगर पाकिस्तान को बचना है तो उसे अपने देश के अंदर आतंक के ठिकानों को खत्म करना ही होगा। उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकती, टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकता। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। पीएम ने यह भी कहा कि कोई भी देश हमें न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं कर सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के लोग जिस तरह से आतंकियों को खाद पानी दे रहे हैं, वह एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा कि आज हर आतंकी, आतंकी संगठन जान चुका है, सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं, देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है और 7 मई को पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है।
जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं
पीएम ने कहा कि आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन पर्स्ट की भावना से भरा होता है, जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत के मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोन्स ने हमला बोला तो आतंकियों का हौसला थर्रा गया।
ये युग युद्ध का नहीं है
प्रधानमंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है…लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के सीने पर वार किया और तीन दिनों में ही पाकिस्तान को तबाह कर दिया। तब उधर से हमले रोकने के गुहार आई है। पीएम ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने हमारे मंदिरों, गुरुद्वारों को निशाना बनाया; दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तानी ड्रोन तिनके की तरह बिखर गए। पीएम ने कहा कि हमने कार्रवाई सिर्फ स्थगित की है, आने वाले दिनों में तय करेंगे आगे की राह।