बरसात में बह गया नवनिर्मित पुल, आवागमन है ठप
बारूण प्रखंड का है मामला, अधिकारियों ने नहीं की कोई पहल, बरसात में होगी परेशानी ल ल ल ल ल ल ल ल ल लल ल लल ल ल ल ल ल ल ल ल लल ल

बारुण प्रखंड के सुंदरगंज बाजार के बगल में दुधार पंचायत अंतर्गत बने पुल के बह जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लाखों रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण हुआ था लेकिन यह पुल एक बरसात भी नहीं झेल पाया। कुछ समय पूर्व बरसात में यह पुल बह गया। इसके बाद से यहां पुल नहीं बना और बरसात में इस पथ पर आवागमन बंद हो जाता है। सुंदरगंज के बगल में मुख्य सड़क पर इस पुल का निर्माण हुआ था। कई गांवों और नालों का पानी इस पुल के नीचे से होकर गुजरता है जो बटाने नदी में जाकर गिर जाता था।
कुछ साल पहले बरसात में पुल का पिलर अचानक धंसने लगा और फिर पुल पूरी तरह बह गया। स्थानीय लोगों ने पुल के निर्माण में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया था। तत्कालीन डीएम के द्वारा पुल का निर्माण करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन यह काम नहीं हो सका। गर्मी के दिनों में लोग ध्वस्त पुल के बगल में सूखी पड़ी जगह से होकर पार हो जाते हैं लेकिन बरसात में इससे पार होना संभव नहीं हो पाता है। पूर्व मुखिया कृष्णा दुबे का कहना है कि पुल के बह जाने की वजह से कई गांवों का जनसंपर्क बाधित हो गया है। बरसात में सुंदरगंज बाजार आने वाले लोगों को पुनाबार होकर आना पड़ता है। बरसात में इससे आवागमन नहीं हो पाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सिर्फ दुधार पंचायत ही नहीं बल्कि आस-पास के कई गांवों और पंचायत के लोगों का आवागमन इसी रास्ते से होता है। धर्मेन्द्र सिंह, बब्लू सिंह, प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि यह रास्ता बाईपास के रूप में भी इस्तेमाल होता है। कोईरी बिगहा, बिशुनपुर, कर्मा, बड़कागांव, तेतरहट, कदोखरी, मंगुराही सहित दर्जनों गांवों के लोग छोटी-बड़ी खरीदारी के लिए सुंदरगंज बाजार आते हैं। इसके अलावा उन्हें जिला मुख्यालय जाने की जरूरत पड़ती है तो सुंदरगंज बाजार से होकर एक गुजरना पड़ता है जिसमें हमेशा जाम लगा रहता है। यदि इस पुल का निर्माण हो जाता तो लोग बाईपास के रूप में इसी रास्ते से होकर सीधे सुंदरगंज पुल के बगल में बाजार के पास निकलते थे। उन्हें मुख्य बाजार से होकर नहीं आना पड़ता था। स्थानीय लोगों ने पुल का निर्माण कराने की मांग की है। ----------------------------------------------------------------------------------- आरसीसी पुल का निर्माण कराने की मांग ----------------------------------------------------------------------------------- ग्रामीणों ने बताया कि पुल का निर्माण सड़क के साथ हुआ था। जब सड़क बनी थी तभी पुल का भी निर्माण हुआ था जिसके कारण पुल क्षतिग्रस्त होने पर अधिकारियों और विभाग ने हाथ खड़ा कर दिया। कहा कि बरसात के दिनों में यहां पानी की तेज धार गुजरती है। ऐसे में यह पुल उस धार को बर्दाश्त नहीं कर पाया और ध्वस्त हो गया। यहां आरसीसी पुल का निर्माण करने की जरूरत है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी तो आश्वासन दिया गया कि निर्माण हो जाएगा लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई। लगन और अन्य मौके पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।