Preparations for Prana Pratishtha and Sat Chandi Mahayagna in Fesar Village फेसर में महायज्ञ की तैयारी पूरी, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPreparations for Prana Pratishtha and Sat Chandi Mahayagna in Fesar Village

फेसर में महायज्ञ की तैयारी पूरी

15 मई को कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत होगी टो- 12 मई एयूआर 90 कैप्शन-सोमवार को फेसर में मौजूद कमेटी के लोग औरंगाबाद। सदर प्रखंड के फेसर गांव में दे

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 12 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
फेसर में महायज्ञ की तैयारी पूरी

सदर प्रखंड के फेसर गांव में देवी मंडप प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा सह सतचंडी महायज्ञ के आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है। यज्ञ कमेटी द्वारा गांव-गांव में घूमकर वृहत पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 15 मई को कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत होगी। प्रतिदिन संध्या मानस प्रवचन का आयोजन होगा। इसमें वृंदावन से गोदाम्बा वैष्णवी, आचार्य श्री सत्यनारायण जी महाराज शामिल होंगे। मंदिर परिसर के समीप से मेले का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ को लेकर यज्ञ मंडप का कार्य संपन्न हो गया है। साथ ही पूरे नगर व गांव को झंडों से पाट दिया गया है।

यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष सुधीर दुबे, सचिव रवी गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि यज्ञ की तैयारी पूरी हो गई है। शाम में देवी मां की प्रतिमा पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढ़ोल बजे के साथ स्वागत किया। ज्ञात हो कि फेसर गांव में देवी मंदिर का निर्माण किया गया है। 15 मई से 23 मई तक यज्ञ का आयोजन होगा। दिन में रामलीला और रात में रासलीला का आयोजन होगा। मौके पर फेसर के ग्रामीणों के साथ कमिटी के सभी लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।