स्केटिंग चैंपियनशिप में भाई-बहन ने स्वर्ण और रजत पदक जीते
स्केटिंग चैंपियनशिप में भाई-बहन ने स्वर्ण व रजत पदक जीते ग्रेटर नोएडा, कार्यालय

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य रोड रैंकिंग रोलर चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा के भाई-बहन ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। दो दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन आगरा स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 9 से 10 मई तक किया गया। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही स्केटिंग अकादमी में प्रशिक्षण लेते हैं। कोच चरण सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ी शाश्वत उपाध्याय ने 11 से 14 आयु वर्ग में क्वाड्स रोड रेड श्रेणी के 500 मीटर में रजत पदक और मैराथन में स्वर्ण पदक जीता।
जबकि शानवी उपाध्याय ने मैराथन में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बताया कि शाश्वत उपाध्याय चार बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। जिला, राज्य और इंटर स्कूल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अब तक 80 से ज्यादा पदक जीता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।