सेक्टर तीन में जलापूर्ति प्रभावित होने से लोग परेशान
सेक्टर तीन में जलापूर्ति प्रभावित होने से लोग परेशान ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 3 में तीन दिनों से पानी की सप्लाई न होने कारण निवासी परेशान है। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण द्वारा पानी की सप्लाई बंद कर दी जाती है, जिसके कारण बाजार से पानी खरीदना पड़ता है। लगातार शिकायत भी कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। सेक्टर के निवासी बी तिवारी ने बताया कि बी ब्लॉक में करीब 200 से अधिक घर बने हुए हैं। पिछले तीन दिनों से प्राधिकरण द्वारा सप्लाई का पानी ठीक से नहीं आ रहा है। पानी की सप्लाई ठीक से न होने के कारण लोग काफी अधिक परेशान है।
आरोप है कि सेक्टर में रोजाना पानी की पाइपलाइन फट जाती है। जिसके कारण घरों में पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। प्राधिकरण के कर्मचारियों की समस्या का समाधान ठीक से नहीं कर रहते हैं। लोग काफी अधिक परेशान है। पानी की सप्लाई बंद होने के कारण बाजार से खरीदना पड़ता है। वहीं, साथ ही कुछ लोग एक साथ मिलकर पानी का टैंकर भी मांगते हैं, जिससे निवासी काफी अधिक परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।