अभियान चलाकर की गई वसूली
Siddhart-nagar News - बांसी में विद्युत चोरी रोकने के लिए सोमवार को अभियान चलाया गया। अवर अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर स्थापित किए गए हैं। चार टीमों ने 122 परिसरों की चेकिंग की, जिसमें नौ लोगों पर अधिक भार उपभोग का...

बांसी। विद्युत वितरण खंड बांसी अन्तर्गत अधिक लाइन हानी वाले चिन्हित क्षेत्रों, हॉटस्पॉट एरिया में विद्युत चोरी रोकने व राजस्व प्राप्ति के लिए सोमवार को अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में सघन विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान विद्युत चोरी करने वालों पर कार्रवाई की गई। अवर अभियंता सुशील कुमार मौर्य ने बताया कि क्षेत्र के अन्तर्गत वितरण परिवर्तक पर ऊर्जा खपत के सही मापन व विश्लेषण हेतु स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया। अभियान के अन्तर्गत चार टीम गठित कर 122 परिसर को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान नौ लोगों का संयोजन पर अधिक भार का उपभोग पाया गया। जिनकी कुल भार वृद्धि की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।